उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पढ़िए पूरी लिस्ट…

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर , लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस कमेटी ने देर रात उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। हल्द्वनी से सुमित हृदयेश को टिकट दिया गया है। जबकी लालकुआं, रामनगर व कालाढूंगी समेत 17 सीटों का फैसला अभी नहीं हो सका है। नई दिल्ली में शनिवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। घोषित सूची में पार्टी के सभी 09 सिटिंग विधायकों को जगह दी गई है।

