उत्तराखंड: यहां गौशाला में लगी आग, 47 बकरियों की जलकर मौत

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में देवाल विकासखंड के बेराधार गांव में एक गौशाला में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 47 बकरियां जिंदा जल गई थी। ग्रामीणों ने किसी तरह अंदर सो रहे व्यक्ति को बाहर निकाला और घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी।
मिली जानकारी के अनुसार महिपाल सिंह (76) निवासी बेराधार गांव की गोशाला में तड़के सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गौशाला को चपेट में ले लिया। आग लगने की घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, परंतु आग बुझ नहीं पाई। ग्रामीणों ने गौशाला के अंदर महिपाल को किसी तरीके से बाहर निकाला, लेकिन तब तक करीब 47 बकरियां जलकर मर गई।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को महिपाल ने बताया कि वह सुबह करीब 4:00 बजे उठा और गौशाला में आग जला दी थी, जिसके बाद वह पुनः सो गया। महिपाल ने बताया कि गौशाला में 47 बकरियां थी। प्रथम दृष्टा आग लगने का कारण मानवीय भूल की आशंका जताई जा रही है।