उत्तराखंड: आदर्श आचार संहिता से पहले आप ने जारी की 24 प्रत्याशियों की पहली सूची, देखें…..

देहरादून। उत्तराखंड विधान सभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 24 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जहां गंगोत्री से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल को प्रत्याशी बनाया गया है। हल्द्वानी से समित टिक्कू, अल्मोड़ा से अमित जोशी, काशीपुर से दीपक वाली, सितारगंज से अजय जयसवाल, बागेश्वर से बसंत कुमार, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, सोमेश्वर से डॉक्टर हरीश आर्य, घनसाली (एससी) सीट से विजय शाह, विकास नगर से प्रवीण बंसल, राजपुर रोड (एससी) से डिंपल सिंह, ऋषिकेश सिंह से डॉ. राजे नेगी, बीचईएल रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर (एससी) से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से इं. शादाब आलम, मंगलौर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, पौड़ी (एससी) से मनोहर लाल पहाड़िया तथा चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी होंगे।

