उत्तराखंड: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव सहित इन 24 के खिलाफ हुआ FRI दर्ज

ख़बर शेयर करें 👉

बीते दिवस बाजपुर में हुए विवाद के बाद अब दूसरे पक्ष की तहरीर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव सहित 24 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी थी।

अब दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर बाजपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सहित 24 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 में मामला दर्ज किया गया हैं। उनमें यशपाल आर्य के पुत्र और नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, हरमिंदर सिंह ढिल्लन लाडी, पूर्व चेयरमैन हामिद अली, डीके जोशी, जगप्रीत सिंह, राजकुमार, मुकुंद शुक्ला, नवदीप कंग, रजत भंडारी, बहादुर भंडारी, रेशम सिंह, जगदीप सिंह उर्फ जस ढिल्लो, तनवीर खां गुड्डू, प्रेम सिंह यादव, डा.गुरमीत सिंह, अखिल भंडारी, मंदीप खैरा, आशीष भट्ट, बलवीर सिंह कालू, हरदीप परमार, नितिन बिष्ट, सूरज यादव, रविंद्र चौपड़ा उर्फ बिल्लू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

बताते चले कि बीते शनिवार को बाजपुर में कांग्रेस का एक कार्यक्रम आयोजित होना था और इसकी कार्यक्रम के लिये कार्यक्रम स्थल को जाते समय कुलविंदर सिंह किंदा समर्थकों तथा यशपाल आर्य के समर्थकों के बीच धक्कामुक्की और मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद यशपाल आर्य की तहरीर पर कुलविंदर सिंह किंदा सहित 13 नामजद लोगों पर एससी एसटी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।