उत्तराखंड: यहां बर्तन में थूक कर पिला रहे थे चाय, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड के मसूरी में बर्तन में थूककर पर्यटकों को चाय परोसने वाले मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम नौशाद अली और हसन अली है। इन दोनों का चाय में थूककर ग्राहकों को देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

गौरतलब है कि 08 अक्टूबर को हिमांशु बिश्नोई, जो अपर नेहरू ग्राम, थाना रायपुर, देहरादून के निवासी हैं, ने कोतवाली मसूरी में आकर पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराया। यह वीडियो उन्होंने कुछ दिन पहले मसूरी घूमते समय लाइब्रेरी चौक के पास बनाया था, जिसमें दो युवक चाय, मैगी और अन्य सामान बेचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक चाय बनाने से पहले बार-बार चाय के बर्तन में थूकता हुआ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जल्द करें आवेदन! सहायक लेखाकार के 63 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल...

हिमांशु बिश्नोई ने इस संबंध में कोतवाली मसूरी में एक लिखित तहरीर भी दी, जिसके आधार पर तत्काल अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग संख्या 50/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून, अजय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मसूरी को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए और एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने अभियुक्तों की पहचान की, जो नौशाद और हसन अली नाम के युवक हैं, और दोनों खतौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

जानकारी के अनुसार, दोनों अभियुक्त घटना के बाद से मसूरी से फरार थे। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर उन्हें आज आशारोडी के पास गिरफ्तार किया। उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।