उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट को नया स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रपति की सहमति के बाद केंद्र सरकार की ओर से 23 दिसंबर को जारी आदेश में यह नियुक्ति की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यहां लापता छात्रा का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था, और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी इस पद पर सेवाएं दे रहे थे। केंद्र सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ श्रीनिवासन और अंडर सेक्रेटरी प्रेम चंद द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र जल्द ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : पुलिस टीम ने 03 वारण्टियो को किया गिरफ्तार

इस संबंध में भारत सरकार के लॉ एंड जस्टिस विभाग द्वारा जारी पत्र की प्रति संबंधित अधिकारियों, राज्यों के मुख्य सचिवों, मुख्यमंत्री सचिवालयों, सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार, और अन्य संबंधित विभागों को भेजी गई है। यह नियुक्ति न्यायपालिका की मजबूती और उत्तराखंड हाईकोर्ट की न्यायिक प्रक्रिया में नए आयाम जोड़ने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।