उत्तराखंड: राज्य में अब मालवाहक ट्रकों में जीपीएस लगाना हुआ अनिवार्य, जानें कैसे काम करेगा सिस्टम

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड राज्य में चलने वाले हर मालवाहक वाहन में जीपीएस डिवाइस लगाई जाएगी। ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था में सुधार करते हुए उत्तराखंड सरकार ने मालवाहक वाहनों के लिए एक नया निर्देश जारी किया है। अब सभी मालवाहक ट्रकों-ट्रालों में जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा।

परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने शुक्रवार को इसके आदेश दीए। सभी आरटीओ और एआरटीओ को इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इससे पहले 20 अप्रैल 2022 को भी सरकार ने इसके आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

यूं काम करेगा सिस्टम
राज्य में हर मालवाहक ट्रक में जीपीएस लग जाने के बाद वाहनों की मॉनिटरिंग आसानी से की जा सकेगी। राज्य में चलने वाले हर मालवाहक वाहन में जीपीएस डिवाइस लगाई जाएगी। इसका सिम नंबर और चैसिस नंबर परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल और वीएलटी पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा। यह पूरा डाटा स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर में सेव होगा और कुल्हान स्थित परिवहन आयुक्त मुख्यालय के जरिए वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह के अनुसार यह डिवाइस हर दो-दो मिनट में डाटा सेंटर को मैसेज भेजता रहता है। वे बिल और वाहन रूट इससे मैच किया जा सकेगा। साथ यदि वाहन ओवरस्पीडिंग करता है, गलत रूट पर जाता है अथवा हादसा होने पर तत्काल जानकारी मिल जाएगी।