उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में आज इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लग सकती है मुहर

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। आज होने जा रही कैबिनेट बैठक पर क़ई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर निगाहें टिकी हुई हैं। चुनावी सीजन में होने जा रही इस कैबिनेट बैठक में क़ई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है।

इनमें से सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा उपनलकर्मियों औऱ पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे से जुड़ा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज प्रस्तावित है इस दौरान कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

इन सबसे अलग उपनल कर्मियों को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट को भी मंत्रिमंडल में रखा जा सकता है। इस रिपोर्ट के मंत्रिमंडल में आने की उम्मीद से भी ज्यादा है क्योंकि पिछली 2 कैबिनेट से लगातार इस रिपोर्ट को नहीं रखा जा सका है। वहीं, इसको लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मंत्रिमंडल की बैठक में भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

वही बात करें फार्मिसिस्ट भर्ती , नर्सिंग भर्ती ,एएनएम भर्ती आदि पर भी कुछ निर्णय आने की सम्भवनाये हैं। अब देखना ये होगा कि इस कैबिनेट बैठक में किन किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लगती है।