उत्तराखंड: यहां पीजी में छात्रा के साथ कुक ने किया दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा दर्ज

देहरादून। राजधानी में स्थित एक पीजी में रह रही छात्रा के साथ दुष्कर्म की को शिश व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पीजी में कार्यरत कुक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के इरादे से गलत हरकत की तथा विरोध करने पर उसे मारा—पीटा। पुलस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में एक पीजी में यह वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि झारखंड की राजधानी रांची निवासी एक वकील की बेटी देहरादून में विगत 6 साल से सुभाष नगर में एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा का आरोप है कि पीजी में ही काम करने वाला एक कुक उस पर गलत नजर रखता है। वह उसके साथ एक बार पहले भी अश्लील हरकत कर चुका है, लेकिन उसने तब माफी मांग ली थी। छात्रा का कहना है कि गत 26 फरवरी को उसने फिर इसी तरह की हरकत की। छात्रा को अकेले पा उसे खींच कर अपने कमरे में ले जाने का प्रयास किया। जब छात्रा ने शोर मचाया तो कुक ने उसके साथ मारपीट की और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।
पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन में कुक उत्तम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि आरोपी उत्तम सिंह उर्फ्फ उदलीलाल चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी का रहने वाला है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।