उत्तराखंड: मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा, 2 की मौत, 6 लोग घायल

ख़बर शेयर करें 👉

चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में मां पूर्णागिरी के दर्शन करने व मेला देखने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि यह हादसा पूर्णागिरि मार्ग पर हुआ। दोनों मृत युवक गैडाख्याली गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार और विक्रम सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

यह हादसा तब हुआ जब हंसी-खुशी मेला देखने जा रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन की टक्कर से 2 राहगीरों की जान चली गई। वहीं वाहन में सवार 6 लोग घायल है। इन घायलों का उपचार चल रहा है। बताया गया कि वाहन में सवार सभी लोग बरेली निवासी थे। ये लोग नवरात्र के मौके पर माता के दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। बताया गया है कि घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर है। अस्पताल में सभी का उपचार जारी है।