उत्तराखंड: इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस भर्ती के लिए इसी महीने होगी परीक्षा

कई सालों से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं की तपस्या अब खत्म होने को आई है उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के 1721 पदों पर भर्ती प्रक्रिया इसी महीने से शुरू करने की तैयारी है इसके लिए बकायदा निर्देश भी दे दिए गए हैं प्रदेश के करीब 2 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है बताया जा रहा है। कि पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले ही उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए थे अब अचार संहिता हटने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने भी पुलिस भर्ती को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैंय़ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदनों की सूची भी पुलिस को सौंप दी है।
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र को भर्ती कराने के र्निदेश दे दिये हैं आपको बता दें पुलिस भर्ती के लिए सभी 13 जिलों में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र हरिद्वार देहरादून उधमसिंह नगर में बनाए गए हैं माना जा रहा है कि इसी महीने में फिजिकल परीक्षा कराने की योजना बनाई गई है इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि ये परीक्षा पुलिस लाइन में करायी जाएंगी ध्यान रहे कि इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग में सिपाही के 1721 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन की तैयारी है 14-15 अप्रैल से इसे शुरू करने की तैयारी है इसके लिए गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र को निर्देश दिए गए हैं