उत्तराखंड: यहां गहरी खाई में डंपर गिरने से चालक की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें 👉

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यहां भिकियासैंण मोटर मार्ग में शनिवार देर रात एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में रानीखेत निवासी वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम करीब 8.30 बजे भतरौंजखान—भिकियासैंण मोटर मार्ग पर एक डंबर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। गम्भीर अवस्था में घायल डंपर चालक गणेश रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत, निवासी मकड़ाऊ, गगास, रानीखेत को खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद 108 एंबूलेंस से उसे सीएचसी भतरौंजखान ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली से मिली सूचना के अनुसार मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।