उत्तराखंड: वायरल VIDEO के बाद तिरंगे का अपमान करने वाला शख्स गिरफ्तार, राष्ट्रध्वज से ढंका था मांस

ख़बर शेयर करें 👉

रुड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में भारत के राष्ट्रीय झंडे तिरंगे के अपमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और एक्शन लिया.

रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मछली विक्रेता ने तिरंगे से मछली की टोकरी को ढंक रखा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस और प्रशासन ने इस शख्स की तलाश शुरू की और राष्ट्रध्वज के अपमान के आरोप में अनवर निवासी मच्छी मौहल्ले को गिरफ्तार कर लिया. राष्ट्रध्वज गौरव अपमान का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

मामले में सीओ विवेक मुकदमा ने बताया कि राष्ट्रध्वज के अपमान का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वीडियो के आधार पर व्यक्ति की पहचान की गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही खुफिया विभाग भी मामले की गम्भीरता को देखते हुए गहन जांच पड़ताल कर रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद तमाम संगठनों और प्रशासन ने भी तिरंगे को संभाल कर रखने की अपील की थी लेकिन बावजूद इसके तिरंगे के अपमान का ऐसा वीडियो सामने आने से हड़कंप मचा है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वो राष्ट्र ध्वज को सम्मान के साथ अपने घरों से निकालकर सुरक्षित रखें.