उत्तराखंड: केदारनाथ हेली सेवा के लिए आनलाइन बुकिंग चार अप्रैल से होगी शुरू

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में 3 मई से शुरू हो रही चार धाम यात्रा के लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा के टिकटों की आनलाइन बुकिंग 4 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए यूकाडा ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। हेली सेवा के आनलाइन टिकट बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगमकी बेबसाइट पर ही की जाएगी और श्रदालुओं के लिए राहत की खबर यह है कि इस बार किराए में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

बीते दो वर्षों में कोरोना महामारी की वजह से चारधाम यात्रा काफी प्रभावित हुई है, जिससे श्रदालुओं को सीमित समय/संख्या में जाने की अनुमति ही मिल रही थी। इस बार कोरोना संक्रमण थमने से चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित होने की उम्मीद है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से श्रदालुओं के लिए केदारनाथ हेली सेवा की आनलाइन बुकिंग 4 अप्रैल से शुरू होगी। श्रदालु को heliser-vices-uk.gov.in पर बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई से खुल रहे हैं। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से नौ हेली ऑपरेटर कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है। श्रदालुओं के लिए राहत की खबर यह है कि इस बार किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
केदारनाथ आने-जाने का किराया
सिरसी से केदारनाथ – 4680
फाटा से केदारनाथ – 4720
गुप्तकाशी से केदारनाथ – 7750