उत्तराखंड: आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के 126 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव से पहले बंपर सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकाली जा रही है। सरकारी नौकरी तलाश रही महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के लिए अच्छी खबर है। निदेशालय आई०सी०डी०एस० उत्तराखण्ड, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के 126 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए सबसे आपको http://www.wecd.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
आधारित रोस्टर नाति के प्राविधानानुसार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड, देहरादून के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती , मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से सुपरवाईजर के पद के लिये भर्ती वर्ष 2021-22 के लिए केवल निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाली उत्तराखण्ड में वर्तमान में कार्यरत आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं कार्यरत मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आवेदन किया जाना है। इन सभी पदों के लिए 5 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए निदेशालय की वेबसाइट https://www.wecduk.in/index.php में जाकर जानकारी ली जा सकती हैं।