उत्तराखंड: तीर्थयात्रा से लौट रहे लोगों के वाहन की ट्रक से भिड़ंत, 11 घायल, एक गंभीर घायल
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज देवप्रयाग—श्रीनगर हाईवे में बागवान के पास तीर्थयात्रा से लौट रहे यात्रियों के मैक्स वाहन की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवप्रयाग श्रीनगर हाईवे में बागवान के पास एक ट्रक (PB13BR4640) और मैक्स वाहन (UA07M5229) की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में में मैक्स चालक समेत कुल 11 लोग घायल हो गये। जिनमें एक 5 साल की बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
सभी घायलों को उपचार के लिये बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन में सवार यात्री बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा कर ऋषिकेश की ओर निकले थे। इस बीच बागवान में ट्रक से टकरा गई।
इधर बेस अस्पताल श्रीनगर के चिकित्सा अधीक्षक अजय विक्रम ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की पूरी टीम घायलों का उपचार करने में जुटी हुई है। एक की हालत गंभीर पाए जाने पर हायर सेंअर रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना में घायलों के नाम
1- अजय पुत्र लेखूमल, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम जूना, ओल्ड वाड़ेज, अहमदाबाद
2- सोनिया, उम्र 17 वर्ष, पुत्री अजय, निवासी ग्राम जूना, ओल्ड वाड़ेज, अहमदाबाद
3- काजल, उम्र 22 वर्ष, पत्नी अजय निवासी ग्राम जूना, ओल्ड वाड़ेज, अहमदाबाद
4- मोहित, उम्र 22 वर्ष, पुत्र अजय निवासी ग्राम जूना, ओल्ड वाड़ेज, अहमदाबाद
5- प्रिया, उम्र 21 वर्ष, पत्नी अरुण, निवासी दिल्ली
6- यूबी, उम्र 3 वर्ष, पुत्री अरुण, निवासी दिल्ली
7- अरुण उम्र 37 वर्ष, प्रिया के पति, निवासी दिल्ली
8- एकांत राठौर उम्र 25 वर्ष, पुत्र रामपाल राठौर, निवासी गाजियाबाद
9- जितेंद्र उम्र 24 वर्ष, पुत्र हंसी लाल, निवासी मथुरा
10- रोहित पुत्र कालीचरन, उम्र 23 वर्ष
11- सेमुअल मसीह उम्र 25 वर्ष, पुत्र सुरजीत मसीह, निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश (चालक टाटा सूमो)