उत्तराखंड: यहां चल रहा सेक्स रैकेट का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़, तो युवतियाँ बोली……

देहरादून। राजधानी में चल रहे अनैतिक सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पटेलनगर के बंजारावाला इलाके में एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट की सूचनाा पर छापेमारी की कमरेे में आपत्तिजनक हालत एक युवती तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के आदेश पर एसपी सिटी सरिता डोभाल एवं सीओ हिमांशु वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की। सादे कपड़ों में एक सिपाही को ग्रीनव्यू एन्कलेव -2, बंजारावाला स्थित एक मकान के अंदर भेजा गया। थोड़ी देर बाद सिपाही ने मिस कॉल देकर पुलिस टीम को अंदर आने का इशारा किया। पुलिस मकान के अन्दर पहुंची तो मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बने एक कमरे में एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिली। वही, कमरे में आपत्तिजनक वस्तुयें भी पाई गई। वहीं दूसरे कमरे में मौहम्मद साजिद, जयपाल सिंह राणा तथा दो युवतियां मौजूद थे।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कमरे में अनैतिक देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया। दोनों से 15,000 रुपये बरामद हुए। युवतियों ने बताया कि मौहम्मद साजिद तथा जयपाल उन्हें काम दिलाने के बहाने उनकी गरीबी का फायदा उठाकर उनसे अवैध देह व्यापार करवाते हैं।