उत्तराखंड : मकान गिरने से सात लोग दबे, 2 की मौत 5 गंभीर,…..देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें 👉

जोशीमठ के हेलंग में कल रात्रि को एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 घायल हुए हैं। जिनमें से दो गंभीर घायल को आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ से हायर सेंटर एम्स अस्पताल ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन का इलाज जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, हेलंग में जो जोशीमठ नगर से 12 किलोमीटर पहले स्थित है, वहाँ एक क्रशर का एक भवन अचानक ढह गया,जिसमें 7 लोग दब गए, Pमकान में कुछ स्थानीय व कुछ नेपाली मूल के लोग रह रहें थे। सूचना मिलते ही जोशीमठ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से 04 घायलों को बाहर निकालकर कर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ भेजा गया तथा कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि 02:30 बजे 02 गम्भीर रुप से घायल व्यक्तियों व 01 मृतक व्यक्ति को क्षतिग्रस्त भवन से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से सामु0 स्वा0 केन्द्र जोशीमठ लाया गया। भवन में कुल 07 व्यक्ति 02 महिलाएं व 05 पुरुष थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यहां अब ऑटो चालकों को पहनना होगा वर्दी और गले में आईकार्ड, डीएम ने जारी की एसओपी

नाम पता मृतक-
1- अनमोल पुत्र टीका राम भंडारी उम्र 19 वर्ष निवासी नेपाल
2- प्रिन्स पुत्र टीका राम भंडारी निवासी उम्र 21 वर्ष निवासी नेपाल ( आज प्रात: उपचार के दौरान मृत्यु हुयी है)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार, मुख्यमंत्री धामी की पर्यटन प्रदेश की मुहिम रंग लाई

गम्भीर घायल-
1- भरत सिंह नेगी पुत्र श्री किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा थाना जोशीमठ उम्र 46 वर्ष (रेफर)
2- मनीष पंवार पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी पल्ला जखोली थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष (रेफर)

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

घायल-
1- हुकुम बहादुर पुत्र गौरी बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-55 वर्ष
2- अमीता देवी पत्नी हुकुम बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-50 वर्ष
3- सुमित्रा देवी पत्नी खड़का बहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल उम्र-45 वर्ष