उत्तराखंड: यहां एसटीएफ की पड़ी रेड, 4 करोड़ 50 लाख की पुरानी करेंसी बरामद

ख़बर शेयर करें 👉

हरिद्वार। स्पेशल टास्क फोर्स की हरिद्वार में रेड चार करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी के साथ आधा दर्जन को लिया हिरासत में चुनावी माहौल के मद्देनजर इनकम टैक्स चोरी,ब्लैक मनी,हवाला चैनल,आदि पर पूछताश जारी साथ ही सभी एजेंसीज को सूचित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

विधानसभा चुनाव पर विशेष नजर बनाते हुए स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार देर शाम हरिद्वार जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान 4 करोड़ से ज्यादा पुरानी करेंसी बरामद की गई है. एसटीएफ ने मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।