उत्तराखंड : छात्र संघ चुनाव में यहां जमकर चले लात घूंसे,….पुलिस ने किया लाठीचार्ज

देहरादून। पूरे प्रदेश में चल रहे छात्र संघ चुनावों के बीच देहरादून के डीएवी कॉलेज देहरादून में भारी हंगामा बरपा। यहां छात्रों के दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर बावाली छात्रों को खदेड़ा।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को छात्र संघ चुनाव में फर्जी आईकार्ड बांटने की सूचना पर छात्रों के एक गुट ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि एक गुट फर्जी आईकार्ड के जरिए अपने पक्ष में वोट करना चाहता है। इस लेकर एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्र आपस में भिड़ गए। जिसके बाद नाराज छात्र हंगामा करते हुए कॉलेज के मुख्य गेट पर एकत्र हो गए और कॉलेज में प्रवेश करने की जिद पर अड़ गए। जबकि पुलिस केवल वोटरों को ही प्रवेश दे रही है।
वहीं, कॉलेज प्रशासन ने कुछ फर्जी आईकार्ड पकड़े हैं। बताया गया है कि ऐसे ही कुछ छात्रों के खिलाफ एसपी सिटी सरिता डोबाल ने मामला दर्ज करने की बात कही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड उदय के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें