उत्तराखंड: यहां नाबालिक युवती को भगा ले गया युवक, आरोपी युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज…!

सितारगंज। जनपद उधमसिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र में नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से किशोरी को बरामद किया गया है। पुलिस टीम से बचने के लिए आरोपी ने टीम पर लोडेड पिस्टल भी तान दी थी। लेकिन पुलिस ने मयि तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सितारगंज निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को मेरठ निवासी भरत सिंह रावत जबरदस्ती उठा ले गया है। इससे पहले भी भरत उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था। विरोध करने पर वह उठा ले जाने की धमकी भी दिया करता था।
एसएसपी उधमसिंह नगर ने वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और उन्हें जल्द अपह्त किशोरी की सुरक्षित बरामदगी और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आज पुलिस की टीम को खबर मिली कि आरोपी किशोरी के साथ नानकमत्ता के बाउली साहिब के पास है। इस पर टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने उसे बाउली साहिब के पास डैम के बंदे के नीचे घेर लिया। अपने आप को चारों ओर से घिर देखकर भरत सिंह रावत ने पिस्टल निकाल ली और उसे लोड करके पुलिस टीम पर तान दिया। लेकिन पुलिस की टीम ने सावधानी और साहस का परिचय देते हुए किशोरी को सुरक्षित बचाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से 7.62 एमएम की पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।