उत्तराखंड: फर्जी आर्मी अफसर का बड़ा खुलासा; युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे करता था खिलवाड़

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए यूपी के एक फर्जी आर्मी अफसर को गिरफ्तार किया है, जो युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर उनके साथ लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। आरोपी की चालाकी और उसके द्वारा रचे गए झूठे जाल ने कई मासूम युवाओं के सपनों को तोड़ा।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
एसटीएफ को आर्मी इंटेलिजेंस देहरादून से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति, सेना की वर्दी पहनकर और फर्जी आर्मी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर, देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में युवाओं को ठग रहा है। इस ठग ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर कई युवाओं से 3 से 3.5 लाख रुपये तक ऐंठ लिए थे।
इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी की हर गतिविधि पर नजर रखना शुरू कर दिया। जांच के दौरान, टीम ने उन युवाओं से संपर्क किया जिन्हें आरोपी ने ठगा था। इन पीड़ितों ने बताया कि आरोपी, प्रमोद कुमार उर्फ वासू, सेना में अफसर होने का दावा करता था और यह कहता था कि उसकी आर्मी में ऊंची पहुंच है।
फर्जी पहचान और नकली दस्तावेज
आरोपी प्रमोद कुमार ने न केवल सेना की वर्दी पहनी बल्कि फर्जी आर्मी पहचान पत्र भी बनाया। उसने युवाओं को भरोसा दिलाने के लिए मिलिट्री अस्पताल देहरादून में उनसे आर्मी वर्दी में मुलाकात की। यही नहीं, उसने एक पीड़ित युवक परवेज को आर्मी में चालक पद पर भर्ती होने का फर्जी एडमिट कार्ड और मेरिट लिस्ट भी थमा दी।
जब परवेज ने जांच के लिए मिलिट्री अस्पताल देहरादून पहुंचकर दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि की, तो उसे पता चला कि मेरिट लिस्ट और एडमिट कार्ड दोनों ही फर्जी थे। यह मामला सामने आते ही परवेज ने पटेलनगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
एसटीएफ ने आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नुक्कड़ थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के पास से एक फर्जी आर्मी पहचान पत्र, आर्मी वर्दी का सेट, अन्य आर्मी से संबंधित पोशाक और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
लाखों रुपये की ठगी, कई पीड़ित
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने अब तक कई युवाओं को ठगकर लाखों रुपये ऐंठे हैं। उसने युवाओं को सेना में भर्ती कराने के झूठे सपने दिखाए और उनकी भावनाओं का फायदा उठाया।
एसटीएफ की कड़ी चेतावनी
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी ने बड़े ही संगठित तरीके से इस ठगी को अंजाम दिया। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी नौकरी या भर्ती से संबंधित दावे पर बिना जांच-परख विश्वास न करें।
