उत्तराखंड: मौसम विभाग का अलर्ट, हो सकती है बारिश एवं बर्फबारी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। राज्य में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में शनिवार से कहीं कहीं बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, खुशियों से खिले चेहरे

निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मैदानी इलाकों में कोहरा रहने के साथ ही शनिवार और रविवार को कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे 30 नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। लिहाजा उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात और पहाड़ी जिलों में बारिश हो सकती है।