उत्तराखंड: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, यूपीसीएल मार्च में लौटाएगा 137 करोड़

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। एफपीपीसीए (फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट) के तहत जनवरी में सस्ती बिजली खरीदने के कारण मार्च में उपभोक्ताओं को 137 करोड़ रुपये की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खनन व्यवसाइयों का आंदोलन जारी, वाहन सरेंडर करने पहुंचे आरटीओ दफ्तर

बिजली बिल में मिलेगी 1.19 रुपये प्रति यूनिट तक की राहत

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि जनवरी में बिजली नियामक आयोग द्वारा तय दरों से भी कम कीमत पर बाजार से बिजली खरीदी गई थी। इसी वजह से मार्च महीने के बिजली बिल में उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है। इससे पहले दिसंबर में यूपीसीएल ने 427 करोड़ रुपये की छूट उपभोक्ताओं को दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे के सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद

किन उपभोक्ताओं को कितनी छूट मिलेगी?

उपभोक्ता श्रेणीछूट (पैसे प्रति यूनिट)
घरेलू35 से 95 पैसे
अघरेलू137 पैसे
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी129 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल41 पैसे
कृषि गतिविधियां59 पैसे
एलटी इंडस्ट्री119 पैसे
रेलवे ट्रैक्शन118 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन114 पैसे

बिजली उपभोक्ताओं को लगातार मिल रही राहत

यूपीसीएल के अनुसार, इस साल अब तक उपभोक्ताओं को कुल 564 करोड़ रुपये की राहत दी जा चुकी है। यह छूट मार्च के बिजली बिल में सीधे समायोजित की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कमी का फायदा मिलेगा।