उत्तरकाशी सड़क हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, दो-दो लाख के मुआवजे का किया ऐलान

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिरने से करीब 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जाताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है।
पीएमओ ने पीएम मोदी की ओर से ट्वीट किया है उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।
पीएमओ ने किया मुआवजे का ऐलान
एक अन्य ट्वीट में ऐलान किया गया है, ”प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की है. उत्तराखंड दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख और प्रत्येक घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।