Uttarakhand Weather: आज इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, राज्य में 338 सड़कें बंद

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है तो वही संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है मौसम विभाग ने एक बार फिर से जिलों में आज भी भारी से भारी बारिश के आसार हैं। नैनीताल ,देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए येलो अलर्ट है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो-तीन दिन पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होने के आसार हैं। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 18 अगस्त तक प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगर आवश्यक न हो तो यात्रा न करें. हैं। इससे पहाड़ का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में 338 सड़कें बंद होने से विभिन्न स्थानों पर यात्री फंसे हुए हैं। लोनिवि की ओर से करीब 300 जेसीबी मशीनों को मार्ग खोलने के काम पर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *