Uttarakhand Weather: आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना,…..येलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में हवाओं के साथ तेज बारिश व आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। जिसको लेकर हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज 22 सितंबर शुक्रवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना है। कुमाऊं मंडल के जनपदों में भी बारिश के आसार हैं। जिसको लेकर राज्य के 12 जनपदों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।