Uttarakhand Weather: आज इन पांच जनपदों में भारी बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है 21 और 22 अगस्त को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अन्य जिलों के लिए 24 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा जिम हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग में सभी संबंधित सरकारी एजेंसी को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है।