उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले तीन दिनों में बारिश और गरज के साथ बौछारों की संभावना

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 13 से 15 मार्च के बीच प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और रेन थंडरस्टॉर्म की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: यहां स्कूटी की डिग्गी में छिपाकर कर रहा था चरस की तस्करी, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

मौसम वैज्ञानिक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों के साथ कुमाऊं के भी कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी है, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 3,500 रूपये की रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

मौसम विभाग ने बारिश और आंधी के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़क बंद होने की आशंका जताई गई है। किसान वर्ग को भी मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।