लालकुआं: युवा जोश और युवा सोच के साथ चुनावी मैदान में उतरे डॉ मोहन सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यूँ ही नजदीक आ रही है वैसे ही प्रताशियों में जोस उभर रहा है इसके साथ ही में युवा जोश और युवा सोच के साथ चुनावी मैदान में उतरे डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा में लोगों से जन संपर्क तेज कर दिया है। मोहन बिष्ट ने कहा कि अबकी बार 60 पार का नारा देने वाली धामी सरकार को एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लाना है। साथ ही लालकुआं के विकास के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा यदि लालकुआं की जनता उन्हें इस बार मौका देती है पंक्ति के अंत में खड़े हुए नागरिक तभी विकास को पहुंचाने में अपना पूरा तन-मन-धन पूरी तरह न्योछावर कर देंगे।

उन्होंने कहा कि यदि लालकुआं की जनता उन्हें एक बार मौका देती है तो यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करके देंगे लालकुआं में बस अड्डा ट्रांसपोर्ट नगर डिग्री कॉलेज के साथ ही मल्टी स्पेशलिस्ट सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल का निर्माण उनकी प्राथमिकता में शामिल होंगे। चुनाव प्रचार के दौरान जगह जगह पर क्षेत्रवासियों ने डॉक्टर मोहन सिंह का अभिनंदन कर इस बार भारी वोटों के साथ चुनाव जीतवाने का भरोसा दिलाया।