उत्तर प्रदेश: गुटखा कारोबारी के घर पड़ा छापा, तो सोफे और गद्दों से निकली 6 करोड़ से अधिक की रकम

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बीती 22 अप्रैल को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम ने गुटखा कारोबारी के मकान और फैक्ट्री में करीब 18 घंटे तक जांच पड़ताल की इस दौरान टीम को कारोबारी के से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार आठ सौ रुपये बरामद किए गए हैं।सीजीएसटीCGST को जानकारी मिली कि गुटखा कारोबारी अपने दो नौकरों के नाम से करोड़ों का धंधा कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमीरपुर के रहने वाले जगत बाबू और प्रदीप गुप्ता सालाना ₹200000000 (बीस करोड़) से अधिक का कारोबार करते थे लेकिन वह मात्र 10 से 15 हजार जीएसटी रिटर्न भरते थे। चार घर के कमरे में रहने वाले गुप्ता बंधु एक दिन में 6 से 8 लाख का कारोबार करते थे वह सीएम ब्रांड के नाम से अपना तंबाकू का व्यवसाय करते थे।
मंगलवार को सीजीएसटी की टीम ने जब छापा मारा तो उनके घर के कमरे में पड़े बेड के नीचे से नोटों की गड्डियां बरामद हुई जानकारी के मुताबिक सोफे और बेड के गद्दों से जब नोट निकलने लगे तो इस टीम ने एसबीआई से नोट गिनने के लिए तीन मशीनों को मंगवाया इसके साथ ही स्टेट बैंक के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
करीब 18 घंटे तक नोटों की गिनती चली जिसके बाद इन नोटों को बैंकों में भर लिया गया 12 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से शुरू हुई यह छापामारी 13 अप्रैल की शाम तक चलती रही।