बेरहम बाप की खूनी करतूत: मासूम बच्चे रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन BJP नेता ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं

ख़बर शेयर करें 👉

सहारनपुर। सहारनपुर के सांगाठेड़ा गांव में भाजपा नेता योगेश रोहिला की बर्बरता ने पूरे इलाके को दहला दिया। जिस समय वह अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों पर गोलियां चला रहा था, वे हाथ जोड़कर जिंदगी की भीख मांग रहे थे। लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा और उसने एक-एक कर सभी को गोलियों से भून दिया।

पापा, प्लीज हमें मत मारो…

जांच में सामने आया है कि जब योगेश ने पहली गोली अपनी पत्नी नेहा की कनपटी पर दागी, तो उसकी बेटी श्रद्धा उसके पैरों से लिपट गई। मासूम श्रद्धा की आंखों में डर था, चेहरे पर आंसुओं की लकीरें थीं। उसने गुहार लगाई— “पापा, प्लीज हमें मत मारो, मम्मी को अस्पताल ले चलते हैं।” लेकिन बेरहम योगेश के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। उसने बेटी के सिर पर पिस्तौल रखी और ट्रिगर दबा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

बेटों को भी नहीं बख्शा, भागने की कोशिश की तो गोली मार दी

श्रद्धा की हत्या के बाद दोनों बेटे देवांश और शिवांश डरकर भागने लगे। लेकिन योगेश ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। उसने दौड़कर दोनों की कनपटी पर पिस्तौल टिकाई और गोली मार दी। दोनों मासूम वहीं ढेर हो गए। घर के फर्श पर खून ही खून फैल गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ब्रेक फेल होने से वीरभट्टी के पास पलटी बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

पत्नी पर चरित्र संदेह बना मौत की वजह

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस पहुंची तो हाथ में पिस्टल लिए बैठा था हत्यारा

परिवार के अन्य लोग दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन योगेश ने नहीं खोला। जब पुलिस पहुंची, तो योगेश पिस्टल लेकर दरवाजे पर बैठा था, जैसे किसी और को भी गोली मारने का इरादा हो। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे दबोचा और पिस्तौल छीनकर गिरफ्तार किया।

13 साल पहले लिया था पिस्टल का लाइसेंस

जांच में पता चला कि योगेश ने 2013 में पिस्टल का लाइसेंस लिया था। वह ज्यादातर इसे अपने पास ही रखता था। पिछले दो महीने से वह पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

इलाके में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। जो भी इस हृदयविदारक घटना के बारे में सुन रहा है, उसकी रूह कांप जा रही है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है।