उत्तराखंड: यहाँ तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा से दुखद खबर सामने आ रही है,जहाँ तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार प्रातः ट्रक संख्या UK04-सीबी 2021 के चालक दीपक सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी मोलाकोट थाना पाटी चंपावत ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर बालिका सोनी उम्र करीब 6 वर्ष पुत्री हरीश बजेठा निवासी क्वेटा मशान खाल शहरफातक को टक्कर मार दी। जिससे बालिका सोनी की पैराफिट तथा वाहन के टायर के बीच दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई।मौत की सूचना से जहाँ परिजनों मे कोहराम मच गया, तो वही गांव मे शोक की लहर है।

वहीं सूचना पर लमगड़ा थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा पीएम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया गया है। वहीं वाहन तथा चालक को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।