बड़ी खबर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी ने किया स्वागत

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज उत्तराखंड की यात्रा की। देहरादून हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। नड्डा सीमावर्ती जनपद पिथौरागढ़ के ‘वाइब्रेंट विलेज’ योजना के अंतर्गत आने वाले गांव का दौरा करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।
अपनी यात्रा के दौरान, नड्डा जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डे पर ‘वाइब्रेंट विलेज’ योजना के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात, वे पिथौरागढ़ के गुंजी गांव की यात्रा करेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नड्डा के दौरे का स्वागत करते हुए बताया कि नड्डा गुंजी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन करेंगे और महिला संगठन द्वारा गुंजी में संचालित होम स्टे का भी दौरा करेंगे।
गुंजी में रात्रि विश्राम के बाद, नड्डा अगले दिन देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।