राशन में घटतौली पर सख्त हुई सरकार, 31 मार्च तक सभी गोदामों में लगेंगे धर्म कांटे

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। प्रदेश में राशन वितरण में घटतौली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने सख्त कदम उठाए हैं। बुधवार को विधानसभा स्थित सभा कक्ष में आयोजित विभागीय बैठक में मंत्री ने प्रदेश के सभी 193 गोदामों में 31 मार्च तक धर्म कांटे लगाने का निर्देश दिया।

घटतौली पर सख्त कार्रवाई के आदेश

बैठक के दौरान राशन डीलर एसोसिएशन ने शिकायत की कि गोदामों में उन्हें राशन तौला नहीं जाता, जिससे कई बार पात्र लोगों को कम राशन मिल जाता है। इस पर मंत्री रेखा आर्या ने स्पष्ट किया कि नए वित्तीय वर्ष में यदि किसी भी राशन डीलर को कम राशन मिलने की शिकायत मिली, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे के सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद

राशन कार्ड धारकों को 10 दिन में मिलेगा पीवीसी कार्ड

बैठक में यह भी शिकायत आई कि राशन कार्ड धारकों को पीवीसी कार्ड मिलने में देरी हो रही है। इस पर मंत्री ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे खुद प्रिंटिंग मशीन खरीदें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र आवेदक को 10 दिनों के भीतर पीवीसी कार्ड उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  06 मार्च का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

राशन डीलरों को जल्द मिलेगा भुगतान

बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राशन डीलरों को लाभांश और भाड़ा राशि का जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राशन डीलरों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर रही है, ताकि लाभार्थियों को समय पर राशन मिल सके।

महिलाओं को राशन डीलरशिप में मिलेगा 33% आरक्षण

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार राशन डीलरशिप में 33% आरक्षण देने पर गंभीरता से काम कर रही है। मंत्री ने बताया कि यह प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है और जल्द ही इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा, और इसे जल्द लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, यूपीसीएल मार्च में लौटाएगा 137 करोड़

बैठक में सचिव एल. फैनई, आयुक्त हरिचंद सेमवाल, अपर सचिव रूचि मोहन रयाल, पीएस पांगती और सभी जिलों के डीएसओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।