Uttarakhand: इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले,…..देखें लिस्ट
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महकमे के सीनियर आईपीएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल किया गया है प्रमोशन और रिक्तियों के आधार पर फेर बदल किया गया है।
उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में सीनियर आईपीएस अधिकारियो के कार्यक्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है। वही प्रमोशन के पश्चात् आईजी अरुण मोहन जोशी और राजीव स्वरुप को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वही 07 आईपीएस अधिकारियो कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हुआ है।
पुलिस अधिकारियों को दी गई अतरिक्त जिमेद्दारी
वही तीन अधिकारियों की हुई पदोन्नति
अपर मुख्य सचिव अमित सिन्हा को एडीजी प्रशासन सहित दूरसंचार की दी गई अतरिक्त ज़िमेदारी।
एडीजी वी मुरूर्गेशन को मिली अपराध अनुसाधन विभाग का भार।
वही डीजी अरुण मोहन जोशी , अनन्त शंकर ताकवाले , राजीव सवरूप की हुई पदोन्नति।
तात्कालिक प्रभाव से प्रान्तीय पुलिस सेवा के अधिकारी, प्रकाश चन्द्र को उनके वर्तमान पदभार, उप सेनानायक, आई.आर.बी. द्वितीय देहरादून से अवमुक्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी नैनीताल के पद पर स्थानान्तरित/ तैनात किया जाता है।
2- उक्त अधिकारी कार्यभार ग्रहण कर, कार्यभार प्रमाणक की प्रति शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।