उत्तराखंड: आईपीएस अभिनव कुमार को मिला डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार,….आदेश जारी

देहरादून से बड़ी खबर आ रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को उत्तराखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। इस संबंध अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है। वर्तमान समय में अभिनव कुमार Intelligence Chief हैं।

उत्तराखंड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने पर आईपीएस अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, उत्तराखंड को 01 दिसंबर से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।