उत्तराखंड : शासन ने देर रात इन 4 PCS अधिकारियों के किए तबादले, देखें आदेश…..

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ -4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए, स्तम्भ -5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि कृपया अवमुक्त विभाग / पदभार से कार्यमुक्त होते हुए, नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।