(मौसम अलर्ट) उत्तराखंड में बिगड़ सकता है मौसम, इन आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। गुरुवार को मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए मौसम का ताज़ा पूर्वानुमान जारी करते हुए तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी दी है। राज्य के तीन पर्वतीय जिलों में ऑरेंज अलर्ट और आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में आज कहीं-कहीं ओलावृष्टि, गर्जन और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहाँ तेज अंधड़ और आकाशीय बिजली की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून): सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

बीते कुछ दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रुक-रुक कर हो रही बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि ने तापमान में भी गिरावट दर्ज करवाई है। बुधवार को देहरादून समेत कई इलाकों में बादलों के बीच तेज धूप निकलने से दिन में गर्मी तो रही, लेकिन शाम तक बूंदाबांदी का सिलसिला भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 08 मई 2025: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

चारधाम यात्रा मार्गों पर भी मौसम की मार देखी जा रही है। कहीं तेज बारिश, तो कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली ने यात्रा प्रभावित की है। मौसम विभाग और प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर रुकें।