(बड़ी खबर) लालकुआं: हिस्ट्रीशीटर के पास मिला तमंचा और कारतूस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लालकुआं। थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।
गुरुवार रात गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट की टीम ने टेंट चौराहा, बिंदुखत्ता के पास एक युवक को रोका। पूछताछ और तलाशी लेने पर युवक के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक की पहचान शास्त्री नगर द्वितीय, बिंदुखत्ता निवासी सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। वह थाना लालकुआं का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार और जितेंद्र बिष्ट शामिल रहे।