बिंदुखत्ता: द न्यू स्कॉलर एकेडमी को इंटरमीडिएट स्तर पर मिली मान्यता

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय स्थित द न्यू स्कॉलर एकेडमी हाईस्कूल को उत्तराखण्ड शासन ने इंटरमीडिएट स्तर पर मानविकी एवं विज्ञान वर्ग (अंग्रेजी माध्यम) के लिए वित्त विहीन मान्यता प्रदान की है। यह मान्यता परीक्षा वर्ष 2026 के लिए स्वीकृत की गई है।

उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी इस स्वीकृति पत्र में उप सचिव शिव विभूति रंजन ने विद्यालय को आवश्यक शर्तों का पालन करने और दस्तावेजी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस मान्यता से विद्यालय अब इंटरमीडिएट स्तर पर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज हुआ महंगा, मरीजों की जेब पर बढ़ा बोझ

क्षेत्र के छात्रों को होगा लाभ
यह मान्यता बिंदुखत्ता क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे अब स्थानीय छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इंटर स्तर पर मानविकी और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण वर्गों में शिक्षा की सुविधा मिलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां स्कूटी सवार बहनों पर गिरा पेड़, एक की मौत, दूसरी गंभीर घायल

विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
विद्यालय प्रबंधन ने उत्तराखण्ड शासन और शिक्षा विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह मान्यता क्षेत्र के छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है। वहीं, प्रबंधन ने क्षेत्रीय विधायक ड्रा मोहन सिंह बिष्ट व सांसद अजय भट्ट का विशेष आभार प्रकट किया। वहीं, वादा किया कि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और सभी निर्धारित शर्तों का पालन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: श्रीमद् देवी भागवत कथा में सप्तम दिवस पर मां जगदंबा की महिमा का हुआ सुंदर वर्णन

द न्यू स्कॉलर एकेडमी को मिली इस मान्यता से क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगी है। स्थानीय लोग इस फैसले से बेहद उत्साहित हैं और इसे बिंदुखत्ता के विकास के लिए अहम कदम मान रहे हैं।