बिंदुखत्ता व्यापार मंडल ने विद्युत विभाग का जताया आभार, ट्रांसफार्मर अपग्रेड होने से दुकानदारों ने ली राहत की सांस

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं/बिंदुखत्ता। काररोड बिंदुखत्ता व्यापार मंडल ने बाजार क्षेत्र के ट्रांसफार्मर अपग्रेड और नए ट्रांसफार्मर की स्थापना होने पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी श्री बेगराज सिंह का आभार जताया है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात पाल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि बिंदुखत्ता के काररोड बाजार में 300 से अधिक दुकानदार और छोटे व्यवसायी हैं, जिससे बिजली की खपत बहुत अधिक होती है। लेकिन अब तक केवल 100 केवी क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिससे हर साल ओवरलोडिंग की समस्या बनी रहती थी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं: पहाड़ों में भारी बारिश से गौला नदी में अचानक आया पानी, मची अफरा तफरी, देखें वीडियो...

प्रभात पाल ने बताया कि कई वर्षों से यह समस्या जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी जाती रही, लेकिन समाधान नहीं हो सका। व्यापार मंडल के नए कार्यकाल में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया और अधिशासी अभियंता श्री बेगराज सिंह के समक्ष इसे प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट; इन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

व्यापार मंडल की मांग को जरूरी मानते हुए अधिशासी अभियंता ने न सिर्फ तत्परता से कार्यवाही की, बल्कि दो ट्रांसफॉर्मरों को 100 केवी से अपग्रेड कर क्रमशः 200 और 250 केवी किया गया, साथ ही एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी बाजार क्षेत्र में स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) हल्द्वानी: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात पाल ने श्री बेगराज सिंह और विद्युत विभाग के अधिकारी प्रदीप नौटियाल का विशेष रूप से धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि अब व्यापारियों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी और बाजार की गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकेंगी।