बिन्दुखत्ता में महिला जन चेतना सामाजिक संस्था ने निकाला जुलूस, अंकिता को न्याय दो व उसके हत्यारो को फांसी दो के लगाए नारे….

लालकुआं। देवभूमि उत्तराखंड में घटित अंकिता भंडारी हत्या कांड से आहत होकर बिन्दुखत्ता महिला जन चेतना सामाजिक संस्था द्वारा अंकिता को न्याय मिले व इस हत्याकांड में शामिल रिसोर्ट का मालिक पुलकित आर्या व उसके साथी अंकित व सौरभ भास्कर को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की।
आपको बता दें कि अन्तरा रिसोर्ट का मालिक भाजपा नेता का बेटा है जो कि उत्तराखंड ही नही उत्तरप्रदेश दिल्ली तक उनकी पहुँच है जिस कारण लोगो को डर सता रहा है कि कही एक गरीब की बेटी न्याय मिलने से बंचित न रह जाय ।इसी बात को लेकर पूरे उत्तराखंड में आक्रोश फैला है इसी आक्रोश के चलते बिन्दुखत्ता महिला जन चेतना समिति ने भी समिति के अध्यक्ष राधा दानू के नेतृत्व में महिला समूह से जुड़े महिलाओं के द्वारा इंद्रा नगर से शहीद स्मारक पार्क तक जुलूस निकालकर अंकिता भण्डारी को न्याय दो व उसके हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दो के नारे लगाये ।
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष राधा दानू के अलावा संस्था व महिला समूह से जुड़ी महिलाओं में माया भाकुनी,वीना बीस्ट,अनीता देवराड़ी, अनीता गोस्वामी, विमला नैनवाल, विमला गोस्वामी, कमला गोस्वामी, विमला गोस्वामी, नीमा बिष्ट, सुनीता देवी, कमला कुलेगी, मंजू देवराड़ी, अनीता सुयाल जानकी दानू दीपा बिष्ट सहित कई महिलाएं सामिल रहे।