लालकुआं-(दुःखद) : वरिष्ठ पत्रकार गोपाल बोरा की पत्नी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर, नम आखों से दी अन्तिम विदाई

लालकुआं। बिन्दुखत्ता के पटेलनगर निवासी दि सड़े पोस्ट के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल बोरा की पत्नी श्रीमती राधा बोरा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छायी हुई है। 45 वर्ष की उम्र मे संसार से विदा हो चुकी श्रीमती राधा बोरा अपनें पिछे पुत्री पिंकी बोरा उम्र 25 वर्ष एवं बेटा सूर्य प्रताप सिंह उम्र 23 वर्ष सहित भरा- पूरा परिवार छोड़ गयी है। विगत कुछ समय से लीवर में दिक्कत होने के चलते ऋषिकेष एम्स में उनका इलाज चल रहा था शुक्रवार की रात्रि उनका निधन हो गया आज शनिवार को चित्र शिला घाट रानी बाग में उन्हें अन्तिम विदाई दी गयी।
उनके निधन पर दि सड़े पोस्ट के सम्पादक अपूर्व जोशी विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबीनेट मन्त्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह, समाजसेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत नेगी, हर्ष बिष्ट, गुरुदयाल मेंहरा, गोवर्धन भट्ट, भोला दत्त कफल्टिया, सहित लालकुआं, हल्दूचौड़ बिन्दुखत्ता के तमाम पत्रकारों ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिंवगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।