लालकुआं: यहां ट्रेन की चपेट में आने से हाथी का बच्चा हुआ घायल

लालकुआं। काठगोदाम रामपुर रेलखंड के हल्दी रेलवे स्टेशन के समीप रेलगाड़ी की चपेट मे आने से एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सुबह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई घटना से रेलवे और वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है हालाकी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के लोको पायलट ने हाथी से ट्रेन के टकराने की घटना से इनकार किया है लेकिन घटना ट्रेन के टकराने से हुई थी बताई जाती है।
वन विभाग जहां हाथी के बच्चे के उपचार के लिए मशक्कत में जुटा हुआ है वही हाथी के बच्चे की मां के समीप रहने से डॉक्टर की टीम को उपचार करने में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि हाथी का बच्चा रेलवे की पटरी के किनारे चलते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभागीय वनाधिकारी केंद्रीय तराई संदीप कुमार ने घटनास्थल से दूर ड्रोन के माध्यम से घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हाथी के बच्चे को रेस्क्यू करने के प्रयास किया जा रहा हैं। यदि हाथी के बच्चे के इलाज की जरूरत हुई तो मौके पर इलाज की व्यवस्था की जाएगी तथा ठीक पाए जाने पर उसे जंगल में ही छोड़ दिया जाएगा। साथ ही घायल होने की दशा पर घटनास्थल पर ही निर्णय लिए जाने की तैयारी की जा रही है तथा प्रयास किया जा रहा है कि वहीं पर इलाज हो लेकिन हाथी के बच्चे की मां के साथ हाथियों का समुह मौके पर डटे होने के चलते डॉक्टरों की टीम इलाज नही कर पा रही है फिलहाल बन विभाग हाथी के समूह और बच्चे की मां को वहां से हटाने के प्रयास में जुटा हुआ है।