लालकुआं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पूजा का तबादला, हल्द्वानी नगर निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं की अधिशासी अधिकारी पूजा का तबादला कर दिया गया है। अब वह हल्द्वानी नगर निगम का चार्ज संभालेंगी। पुजा को हल्द्वानी नगर निगम में प्रभारी सहायक नगर आयुक्त के पद पर शासन ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।

बता दें कि, लालकुआं नगर पंचायत की तेजतर्रार अधिशासी अधिकारी पूजा के नेतृत्व में लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में कई बड़े काम हुए है, अधिशासी अधिकारी ने ईमानदारी से 100 भवनों को गरीबों में आवंटन कर इतिहास रचा है, क्षेत्र के लोगों ने भी अधिशासी अधिकारी पूजा के काम की सराहना की। पूजा को हल्द्वानी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दी।