लालकुआं: यहां कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल, हल्द्वानी रेफर

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहीद स्मारक के पास रविवार को एक बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया।
हादसे में घायल युवकों की पहचान चंचल (रावत नगर, बिंदुखत्ता) और मोहित (गोरा पड़ाव) के रूप में हुई है। चंचल के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि मोहित को हल्की चोटें लगी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया। कार चालक, जो इंदिरा नगर (बिंदुखत्ता) निवासी बताया जा रहा है, घायलों की मदद के लिए खुद उनके साथ अस्पताल गया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई थी।