लालकुआं: अवंतिका देवी मंदिर में लोक मगंल की कामना को लेकर विक्रम एसोशिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ विशाल भण्डारा

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नगर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थल अवंतिका देवी मंदिर के प्रांगण में विक्रम एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित भगवान श्री शनि देव को समर्पित विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। क्षेत्र की सुख ,समृद्धि खुशहाली एवं लोक मंगल की कामना को लेकर आयोजित इस भंडारे में नगर एंव क्षेत्र के भक्तों ने माँ अंवतिका व शनि देव के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की। पूजा अर्चना का कार्य पंडित श्री चन्द्रशेखर जोशी ने संपन्न कराया। हर वर्ष यहाँ यह भण्डारा आयोजित होता है। इस वर्ष यह आठवां भण्डारा है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

विक्रम यूनियन के मुरलीधर पाण्डे, भजन सिंह मेहरा, अनिल भट्ट, रमेश चन्द्र भट्ट, पीताम्बर पाण्डे, तिल्लू गोस्वामी, भगवान सिंह बोरा, ललित चंदोला, ललित भट्ट, जगदीश चंदोला, तरुण गोस्वामी, प्रीत गोस्वामी, जसपाल नेगी, पीताम्बर भट्ट, त्रिलोक गोस्वामी, किशोर चन्द्र, गोपाल जोशी, गोपाल भट्ट, उमेश चन्द्र जोशी, ललित जोशी, खण्टी बल्लभ, हिमांशु, महेन्द्र नाथ, चन्दन जोशी, महेश जोशी, कुन्दन सिंह, दिनेश फुलारा, दीपक बोहरा, प्रेम सिंह, ललित महतोलिया, भूपेश रावत, पूरन शर्मा, मोहन दा, सार्थक भाई, चन्दू जोशी, घनश्याम मिश्रा, सागर बिष्ट, शंकर पनेरु, मोहन चन्द्र थुवाल, चन्दन उपाध्याय, ललित मोहन जोशी, उमेश चन्द्र उपाध्याय विजी भाई लक्ष्मण जोशी बहादुर सिह सुभाष खन्ना, पंकज भट्ट, सुभाष भाई सहित तमाम भक्त जनों ने भाग लिया व क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल की कामना की।