लालकुआं: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर दिवंगत पत्रकार उमेश पन्त को दी गई श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के सभागार में आज हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दिवंगत पत्रकार उमेश पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान वक्ताओं ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करने के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान पर भी चर्चा की साथ ही संकल्प लिया कि दुख की इस घड़ी में सभी पत्रकार स्वर्गीय उमेश पंत के परिजनों के साथ खड़े हैं।

प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार रमाकांत पंत ने कहा कि उमेश पंत का असमय दुनिया से चला जाना बेहद कष्टदायक है उन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया और इस छोटी सी उम्र में भी उनके द्वारा डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक पत्रकारिता की गई इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने स्वर्गीय पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शांति पाठ किया।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत, वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, प्रकाश जोशी, राजेश नेगी, अजय उप्रेती, दीप जोशी, प्रमोद बमेटा, मुन्ना अंसारी, रंजीत बोरा, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सचिन गुप्ता, हरीश बिसौती, संजय जोशी, ऐजाज अंसारी, सतीश अग्रवाल, जफर अंसारी, वीरेंद्र कार्की, गौरव गुप्ता, मजाहिर खाँन, राजेंद्र अधिकारी, सुनील कुमार, जीवन गोस्वामी, हरीश भट्ट, देवेंद्र भंडारी, सानू, संजीव मीणा आदि पत्रकार मौजूद थे ।