लालकुआं: सड़क हादसे मे बाइक सवार की मौत, साथी घायल

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक इस कदर बना हुआ है, कि बीती रात हल्दूचौड़ से लालकुआं को आ रही बाइक सड़क पर बैठी गाय से टकरा जाने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और चालक और पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि हल्दूचौड़ के राधा बंगर निवासी विपिन तिवारी पुत्र बद्री दत्त तिवारी उम्र 46 वर्ष अपने साथी नैन सिंह निवासी दुम्का बंगर उम्र 38 वर्ष के साथ बाइक द्वारा लालकुआं की ओर को आ रहे थे।तभी सड़क पर बैठी गाय से उनकी बाइक टकरा गयी, जिसके चलते मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, और बाइक सवार दोनों सड़क पर काफी दूर तक रगड़ते चले गए, इस दौरान टक्कर लगने से गाय की भी मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

जबकि घायल अवस्था में विपिन तिवारी और नैन सिंह को हल्द्वानी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां विपिन तिवारी ने दम तोड़ दिया, वहीं नैंन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।इधर दुखद घटना से परिवार में कोहराम और क्षेत्र में शोक की लहर है।